Site icon Tejas khabar

जान्हवी कपूर ने फिल्म उलझ के गाना शौकन पर बनायी रील

जान्हवी कपूर ने फिल्म उलझ के गाना शौकन पर बनायी रील

जान्हवी कपूर ने फिल्म उलझ के गाना शौकन पर बनायी रील

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्ववी कपूर ने अपनी ने वाली फिल्म उलझ के गाना शौकन पर रील बनायी है। निर्देशक सुधांशु सरिया की फिल्म उलझ में जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया पर फिल्माया गाना ‘शौकन’ हाल ही में रिलीज़ किया गया है। ‘शौकन’ शाश्वत सचदेव द्वारा रचित और निर्मित है और इसमें जुबिन नौटियाल, नेहा कक्कड़ और शाश्वत सचदेव की आवाज़ हैं। कुमार ने इस गाने के बोले लिखे हैं।जाह्नवी कपूर फिल्म उलझ के गाने शौकन को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा में हैं।

यह भी देखें : औरों में कहां दम था का नया गाना ‘ तू ’ रिलीज

‘शौकन’ गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की जिसमें वह अपनी दोस्त के साथ ‘शौकन’ पर थिरकती नजर आ रही हैं। फिल्म उलझ में जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, मेयांग चांग, ​​राजेश तैलंग, आदिल हुसैन और जितेंद्र जोशी ने अहम भूमिका निभायी है।।यह फिल्म 02 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Exit mobile version