लखनऊ। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के मनोज सिन्हा ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार से अपनी संवेदनायें व्यक्त की हैं। सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।
यह भी देखें: मुलायम का निधन अतिदुखदायी, उप्र में रहेगा तीन दिन राजकीय शोक : योगी
उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे। ॐ शांति।” गौरतलब है कि श्री यादव का आज सुबह दिल्ली एनसीआर में गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे और बीमार होने के कारण पिछले कुछ दिनों ने मेदांता अस्ताल में भर्ती थे।