जम्मू कश्मीर: अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सेना के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के जवानों ने तीन आतंकी को मार गिराया है। जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर मसूद समेत 2 आतंकवादीयों को सेना के जवानों ने ढेर कर दिया है। फिलहाल अभी भी सेना के जवानों द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 4 वर्षों में झज्जर कोटली और नगरोटा में चार आतंकी हमले हुए हैं। घटना में शामिल आतंकवादियों के कठुआ और सांबा जिलों के बॉर्डर से घुसपैठ करके आने का मामला भी सामने आ रहा है। पकड़े गए आतंकवादियों की मदद से सेना के जवानों ने पूछताछ की तो इस बात का खुलासा हुआ कि किस तरीके से आतंकवादी बॉर्डर से आते हैं।
यह भी देखें…हर्षवर्धन बोले रामदेव की दवा असली या नकली ? आयुष मंत्रालय ही बता सकता है
आपको बता दें आज मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के साथ हैं इस साल सुरक्षाबलों ने कुल 116 आतंकियों को मार गिराया है। सिर्फ जून महीने में ही सेना के जवानों ने 29 दिन में 38 आतंकी मारे। सेना के जवानों ने घाटी से आतंकवाद को खत्म करने का पूरी तरह से बीड़ा उठा लिया है। यही कारण है कि घाटी में लगातार सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है साथ ही आतंकवादियों के सहयोगियों से भी पूछताछ की जा रही है।
यह भी देखें…एक जुलाई से परिषदीय स्कूलों में पहुंचेंगे शिक्षक
घाटी से आतंकवादियों का सफाया होते देख उनके सहयोगी सक्रिय हो गए है। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन खराब मौसम पर नजर गड़ाए हुए है। माना जा रहा है कि जैसे ही मानसून दस्तक देगा और बारिश का दौर शुरू होगा तो आतंकी घुसपैठ का प्रयास तेज कर देंगे। आतंकवादियों के सहयोगियों से ही आतंकी संघटन फल फूल रहा था लेकिन सेना के जवानों ने उनके हर नापाक हरकतों को नाकाम कर दिया है।