Site icon Tejas khabar

नहर बाजार में लगा जाम

नहर बाजार में लगा जाम

नहर बाजार में लगा जाम

दिबियापुर । इन दिनों नगर में प्रतिदिन जाम लगने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । फुटपाथ तक फैले हुए अतिक्रमण और भीड़भाड वाले स्थानों पर आटो चालकों द्वारा बीच सड़क सवारी बैठाने से हालात बदतर होते जा रहे हैं । धनतेरस से लेकर लगने वाले जाम से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है सुबह जहाँ वह देरी से विद्यालय में पहुँच पा रहे तो वापसी में जाम में फंसकर देरी से घर लौट रहे है। जिम्मेदारों की अनदेखी से समस्या गंभीर होती जा रही है । जानकारों का मानना है कि नगर में लगने वाले जाम की मुख्य वजह नहर पुल का संकरा होना है । कुछ महीने पहले जर्जर नहर पुल पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित किये जाने को लेकर नहर पुल के दोनों ओर हाइट गेज लगा दिया गया जिससे नहर पर रास्ता और संकरा हो जाने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कत होने से समस्या बढ़ गयी है।

यह भी देखें : दिबियापुर, औरैया में धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव

हांलाकि नहर पुल पर यातायात सिपाहियों की तैनाती होने के बाबजूद भी राहगीरों को जाम से निजात नहीं मिल रहा । ज्ञात रहे कि वर्ष 2019 में तत्कालीन उपजिलाधिकारी सदर अनुपम शुक्ला ने नगर क्षेत्र में फैले स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को सख्ती पूर्वक हटवाया था जिससे काफी दिनों तक लोगों को राहत महसूस हुयी लेकिन चार वर्ष के अंतराल में समस्या जस की तस हो गयी है । स्थित की गंभीरता को देखते हुये नगर पंचायत प्रशासन ने दीपावली से पहले नगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने की योजना बनायी थी ।

यह भी देखें : क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में तीन करोड़ से अधिक के प्रस्ताव आए

लेकिन नगर पंचायत के अधिकतर सभासदों द्वारा त्योहार का हवाला देते हुये अभियान रोकने की माँग से मामला टल गया था । इस सम्बध में अधिशाषी अधिकारी विनय पाण्डेय ने बताया जल्द ही नगर क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे हटाने की कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने बताया कि अभियान चलाने से पहले नगर में मुनादी कराके लोगों से नाली से सड़क के बीच अतिक्रमण हटाने को कहा जायेगा ।

Exit mobile version