पुलिस की अनदेखी से दुकानदारों में रोष
दिबियापुर । वैसे तो इन दिनों नगर के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सड़क पर सवारी बैठाने के चक्कर में आपको जाम का नजारा देखने को मिल जायेगा लेकिन स्टेशन रोड़ जाने वाली सड़क के हालात कुछ ज्यादा ही खराब हैं । तिरछे आड़े आटो खड़े होने से जहाँ आये दिन जाम के हालात दिखते हैं तो वहीं स्टेशन रोड के दूकानदारों के व्यापार पर भी इसका असर पड़ रहा है । लोगों का कहना है कि स्टेशन परिसर में सवारी बैठाने को आटो चालक रेलवे पुलिस को खर्चा देते हैं जिससे बैखौफ होकर आटो चालक मनमानी करते हुये बीच सड़क पर सबारी भरते हैं । भगवती गंज स्टेशन रोड़ पर खान पान की दूकान किये दिवारी लाल बाथम बताते हैं कि स्टेशन परिसर से सीधी सवारी बैठा लेने से बिक्री पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है ।
यह भी देखें : ऑपरेशन मुस्कान के तहत अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो बालक सकुशल बरामद
पहले रेल से आने वाली सवारियाँ स्थानीय दुकानों से खरीदारी करती थी जिससे यहाँ का कारोबार अच्छा था। वहीं दूसरी ओर स्थानीय आजाद नगर के सभासद रिशी पोरवाल का कहना है कि उन्होंने इस समस्या से निजात दिलवाने के लिये नगर पंचायत बोर्ड बैठक के दौरान भगवती गंज में कलक्टरी रोड चौराहा पर तथा ककराही बाजार में थाना तिराहे पर आटो को प्रतिबंधित किये जाने की मांग को लेकर बैरिकेटिंग लगवाने की माँग की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी जिससे व्यापारियों में खासी नाराजगी है । इस सम्बध में सभासद अभय प्रजापति , सभासद राहुल अम्बेडकर एवं सभासद राजीव शर्मा आदि ने जिलाधिकारी से स्टेशन मार्ग पर आटो आदि वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की माँग की है ।