- जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ ग्रस्त इलाको का हवाई सर्वेक्षण किया
- बाढ़ ग्रस्त इलाको के इंतजाम से संतुष्ट नजर आए
औरैया | दिबियापुर शुक्रवार जनपद में बाढ़ ग्रस्त इलाके का हवाई सर्वेक्षण करने आए प्रदेश सरकार जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने गेल कंप्रेशर में कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत की उपस्थिति में पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहा कि जनपद औरैया में प्रवाहित यमुना नदी में पचनद पर मिलने वाली चम्बल, सिन्धु एवं क्वारी नदी में अत्यधिक पानी प्रवाहित होने के कारण जनपद में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है।
यह भी देखें : औरैया से हरदोई के लिए रोडवेज बस संचालन के लिए अधिवक्ताओं ने सौंपा कृषि राज्य मंत्री को ज्ञापन
जनपद में यमुना नदी का चेतावनी बिन्दु 112.00 मीटर तथा खतरे का बिन्दु 113.00 मीटर है। आज प्रातः 11 बजे यमुना नदी का जलस्तर खतरे के बिन्दु से 5.410 मीटर अधिक अर्थात 118.410 मीटर है। वर्तमान में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।
यह भी देखें : औरैया में यमुना ने ख़तरे का निशान किया पार
वही बताया कि बाढ़ से तहसील औरैया के कुल 5 प्रभावित ग्रामों में से 3 ग्राम क्योंटरा, अस्ता, मई (नौरी) अत्यधिक प्रभावित हैं। तहसील अजीतमल के कुल 19 प्रभावित ग्रामों में से 09 ग्राम सिकरोड़ी, बडेरा, जूहीखां, फरिहा, बीझलपुर, गूंज, जाजपुर व गौहानी कलां अत्यधिक प्रभावित है।
यह भी देखें : एंबुलेंस से ले जाई जा रही थी शराब की खेप, 71 पेटी शराब बरामद,पांच तस्कर गिरफ्तार
बाढ़ से तहसील औरैया के 224 एवं तहसील अजीतमल के कुल 1050 परिवार इस प्रकार जनपद में कुल 1274 परिवार प्रभावित हुए हैं,।
वही बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा उपरोक्त सभी ग्रामों में मेडिकल टीम भेजी गयी हैं, जो प्रभावित लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कर दवाएं आदि वितरित कर रही है। तहसील औरैया में 02 एम्बुलेंस एवं तहसील अजीतमल में 03 एम्बुलेंस भी अकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु तैनात करा दी गई है। विभाग द्वारा परिवारों को क्लोरीन की टेबलेट भी वितरित की जा रही हैं।
पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पशुओं का चिकित्सीय परीक्षण कर उनकी देखभाल की जा रही है तथा आवश्यकतानुसार पशुओं को दवाएं वितरित की जा रही है।
बाढ़ प्रभावित ग्राम में राहत बचाव कार्य कार्य की देख रेख हेतु मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। तहसील अजीतमल में 20 सदस्यीय एस०डी०आर०एफ० की टीम आ गई है, जो दो टुकड़ियों में बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया है। इसके अतिरिक्त एन०डी०आर०एफ० की टीम जनपद इटावा में “स्टैण्ड बाई मोड में है, जो आवश्यकता होने पर तत्काल उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी औरेया सूनील कुमार वर्मा ,अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ,,सीएम ओ डाक्टर अर्चना श्रीवास्तव ,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे ,बिधूना विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे । इससे पूर्व उन्हें गार्ड आनर दिया गया व हैलीपैड पर कृषिराज्यमंत्री सहित अन्य लोगो ने बुके भेटकर स्वागत किया ।