औरैया। अजीलतमल बाबरपुर निवासी शिवभक्तों ने हरि की पौड़ी हरिद्वार से जल भरकर देवकली धाम महाकालेश्वर पर चढ़ाया। भक्तों ने अपनी 52 सदस्यीय टीम बनाई और निकल पड़े भोले का जलाभिषेक करने। कांवड़ टोली ने शनिवार की रात्री करीब 11 बजे जल लेकर सुबह 6 बजे देवकली धाम पर दर्शन व जलाभिषेक किया। शिवभक्तों ने लगभग 600 किलोमीटर की यात्रा दौड़ते हुए 31 घण्टे में तय की।
यह भी देखें : वंदेभारत के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग, सभी यात्री सुरक्षित
शिव भक्तों ने बताया कि जनपद में यह पहली डाक कावंड़ यात्रा है, जो हरि की पौड़ी से शुरू होकर देवकली धाम पर समाप्त हुई। भक्तों ने बताया कि भोलेनाथ पर आस्था के कारण हम सबने यह कावंड़ यात्रा शुरू की और देवकली धाम में विराजे बाबा भोलेनाथ महाकालेश्वर का जलाभिषेक किया। इस डाक कावड़ यात्रा में सत्यपाल गुर्जर, आशीष गुप्ता उर्फ लाला, अखण्ड गुर्जर, शिव गुर्जर, बलजी, विष्णु राजपूत, पुल्ली यादव, ऋषभ व अखिल गुर्जर सहित अनेक शिवभक्त मौजूद रहे।