जीबीपीआर इंजीनियर्स लिमिटेड औरैया की ओर से छै सौ लीटर शरबत का हुआ वितरण
औरैया। बुधवार को फफूंद नगर के ख्यालीदास आश्रम के सामने शिविर लगाकर जल जीवन मिशन की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए दो हज़ार पांच सौ राहगीरों लोगों को ठंडा शरबत वितरण किया शरबत पीकर राहगीरों ने जल जीवन मिशन के समाजसेवियों को धन्यवाद दिया।तथा दुआएं दी। नगर के लोगों का मानना है जो सक्षम लोग हैं।वह ऐसे शरबत वितरण के आयोजन करते रहे जिससे गर्मी में आम जनमानस को राहत मिल सके।इस मौके पर अशोक गुर्जर, गगन, अंकित यादव, नीरज राजपूत,नीलेश सिंह आदि मौजूद रहे।