Home » जलधारा कार्यक्रम में उमड़ा जैन समाज

जलधारा कार्यक्रम में उमड़ा जैन समाज

by
जलधारा कार्यक्रम में उमड़ा जैन समाज

जलधारा कार्यक्रम में उमड़ा जैन समाज

  • छिपैटी, डॉ जैन मंदिर पर पड़ी धारे

इटावा। जैन समाज के मंदिर छपैटी, डॉडॉ पर सोमवार को बड़े ही श्रद्धा भाव एवं धूमधाम से जलधारा महोत्सव मनाया गया। प्राचीन परम्परा के अनुसार इस वर्ष भी पंसारी टोला स्थित जैन समाज के पंचायती मंदिर से पीतवस्त्रधारी पुजारी बैंड बाजो के साथ शहर की सड़कों पर निकले और जिनालयों में धारे डालने की परम्परा का निर्वहन किया। सर्व प्रथम जलूस के रूप में चोगुर्जी स्थित मंदिर में पूजा पाठ के साथ धारे डाली गई उसके बाद बड़ी तादाद में सम्मिलित जैन साधर्मी छपैटी स्थित जैन मंदिर पर पहुँचे जहाँ मंदिर कमेटी के पदाधिकारियो ने जलूस का बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया।

यह भी देखें: यूपी की पहचान दंगा प्रदेश की थी

सर्व प्रथम श्रीजी का अभिषेक किया गया और पूजन प्रारम्भ हुआ इसी के साथ पीतवस्त्रधारी पुजारियों ने दूध, दही, घी, रस एवं जल की धारा डाली गई वही मंदिर परिसर में मौजूद स्त्री पुरुषों एवं बच्चो ने जीयो और जीने दो सहित अहिंसा परमो धर्म के नारे लगा कर अपने कर्मो का क्षय किया। इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष धर्म चंद जैन, महामंत्री राकेश कुमार जैन, समोद कुमार जैन, डॉ जिनेंद्र जैन, संजीव जैन, सुमित जैन, ओमप्रकाश जैन, आदेश जैन, ललित जैन, राहुल जैन, विश्व जैन संगठन अध्यक्ष आकाशदीप जैन, मीडिया प्रभारी नितिन जैन आदि मौजूद रहे। उसके बाद फूलन देवी डॉडॉ स्थित जिनालय पर बड़ी संख्या में उपस्थित साधर्मियो के समक्ष जलधारा का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

यह भी देखें: अखिलेश पहले परिवार जोड़े फिर भाजपा को तोड़ने की सोंचे: भूपेंद्र चौधरी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News