मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत ने सोनाली बेन्द्रे के साथ हम्मा हम्मा गाने पर डांस किया है। अमेजॉन प्राइम पर रिलीज वेब सीरीज पाताल लोक फेम जयदीप अहलावत हमेशा सीरियस रोल में नजर आते हैं। वह इन दिनों अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। जयदीप, सोनाली बेंद्रे के साथ ‘हम्मा हम्मा’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
यह भी देखें : अक्षय कुमार ने रक्षाबंधन का नया पोस्टर शेयर किया
दोनों का मस्ती भरा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक पार्टी में जमकर ठुमके लगा रहे हैं। जयदीप-सोनाली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। उनके डांस को देख वहां मौजूद लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं। अब तक हजारों लोग उनके वीडियो को लाइक कर चुके हैं ।