Home » ‘दोसा किंग’ के साथ हिन्दी सिनेमा में प्रवेश करेंगे जय भीम निर्देशक टीजे ज्ञानवेल

‘दोसा किंग’ के साथ हिन्दी सिनेमा में प्रवेश करेंगे जय भीम निर्देशक टीजे ज्ञानवेल

by
‘दोसा किंग’ के साथ हिन्दी सिनेमा में प्रवेश करेंगे जय भीम निर्देशक टीजे ज्ञानवेल

‘दोसा किंग’ के साथ हिन्दी सिनेमा में प्रवेश करेंगे जय भीम निर्देशक टीजे ज्ञानवेल

नयी दिल्ली। ‘राज़ी’ और ‘बधाई दो’ जैसी फिल्में बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस जंगली पिक्चर्स ने जय भीम के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के साथ ‘दोसा किंग’ नामक एपिक ड्रामा थ्रिलर फिल्म बनाने का एलान किया है। जंगली पिक्चर्स ने सोमवार को बताया कि यह फिल्म जीवाजोती संतकुमार की जीवन पर आधारित है। संतकुमार पर अपने ही पति की हत्या का आरोप लगाया गया था, और 18 साल के संघर्ष के बाद उन्हें बाइज्जत बारी कर दिया गया था। जय भीम के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल इस फिल्म के साथ हिन्दी सिनेमा में प्रवेश करेंगे। ज्ञानवेल को भाषा और संस्कृति से परे प्रासंगिक किरदारों को बनाने के लिए जाना जाता हैं।

यह भी देखें: अमिताभ की फिल्म ‘गुडबाय’ का फर्स्ट लुक रिलीज, फिल्म 07 अक्टूबर को रिलीज होगी

उल्लेखनीय है कि ज्ञानवेल इससे पहले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सूर्या के साथ अपनी अगली परियोजना की घोषणा कर चुके हैं। ज्ञानवेल की पिछली फिल्म ‘जय भीम’ ने दर्शकों और समीक्षकों की बीच खूब सराहना बटोरी थी। ज्ञानवेल ने इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ इसे लिखा भी था। इसके साथ ही उन्हें पायनाम और कूटहिल ओरुथन जैसी फिल्मों के लिए भी पहचाना जाता है। ज्ञानवेल ने फिल्म को लेकर अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, “ जब मैं पत्रकार हुआ करता था तो उस दौरान मैंने इस मामले को बारीकी से देखा था। मैं स्क्रीन पर जीवाजोती की कानूनी लड़ाई के जरिए नए आयाम लाने की उम्मीद करता हूं। आज इस परियोजना का निर्देशन करना और इसके किरदारों पर काम करना वास्तविक लगता है।

यह भी देखें: आमिर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बीटीएस वीडियो शेयर किया

मैं जंगली पिक्चर्स के साथ इस सफर की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हूं, जो तत्कालीन भारतीय सिनेमा में कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते हैं। जंगली पिक्चर्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमृता पांडे ने कहा, “ दोसा किंग एक दिलचस्प कहानी है, जिसमें किरदारों और कहानी को विस्तारित रूप से बताने की ज़रूरत है। पत्रकारिता के अनुभव ने ज्ञानवेल को संतुलित फिल्ममेकर बनाया है। हम उनके साथ साझेदारी कर के इस मनोरम, अविश्वसनीय और प्रेरक कहानी को सबके सामने पेश करने के लिए काफी उत्साहित हैं। ”

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News