अजीतमल क्षेत्र में शिक्षकों से मिले शिक्षक विधायक
औरैया । शिक्षक खंड आगरा क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य जगवीर किशोर जैन ने सोमवार को औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र में साथी शिक्षकों संग बैठकर एमएलसी चुनाव को लेकर चर्चा की। क्षेत्र के दौरे पर निकले एमएलसी जैन ने बड़ेरा कालेज के प्रधानाचार्य ब्रजेश दीक्षित के आवास पर क्षेत्र के करीब एक दर्जन विद्यालयों के प्रतिनिधि शिक्षकों के साथ बैठकर हाल चाल लिए।
यह भी देखें… यूपी पुलिस ने सीमावर्ती प्रदेशों में बढाई सतर्कता
प्रधानाचार्य ब्रजेश दीक्षित ने शिक्षक विधायक जैन का माल्यार्पण व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।एमएलसी जैन ने आने वाले शिक्षक विधायक चुनाव के संबंध में चर्चा कर रणनीति बनाई । इस अवसर पर शिक्षक संघ शर्मा गुट जिला इकाई औरैया के अध्यक्ष सुनील मिश्रा , मंत्री रवि सेंगर, विधायक प्रतिनिधि जगदीश नारायण त्रिपाठी मौजूद रहे । शिक्षक विधायक परिवारीजनों से भी मिले व हालचाल लिए एवं सभी से कोरोना से बचाव की अपील की ।