Home » जागृति महिला मंडल ने वेलफेयर “समर्पण” के अंतर्गत संविदाकर्मियों की बेटियों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्षाओं का किया उद्घाटन

जागृति महिला मंडल ने वेलफेयर “समर्पण” के अंतर्गत संविदाकर्मियों की बेटियों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्षाओं का किया उद्घाटन

by
जागृति महिला मंडल ने वेलफेयर “समर्पण” के अंतर्गत संविदाकर्मियों की बेटियों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्षाओं का किया उद्घाटन

दिबियापुर (औरैया)। जागृति महिला मंडल ने बीते मंगलवार को अपने कल्याणकारी ‘समर्पण’ पहल के माध्यम से एनटीपीसी दिबियापुर के संविदाकर्मियों की बेटियों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्षाओं का उद्घाटन किया। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम युवा महिलाओं को आवश्यक कंप्यूटर कौशल से लैस करके उन्हें सशक्त बनाने का उद्देश्य रखता है। उद्घाटन समारोह में जयदेव परिदा मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी, संघमित्रा परिदा अध्यक्ष जागृति महिला मंडल एवं जागृति महिला मंडल के समिति सदस्य सम्मिलित रहे।

यह भी देखें : मैनपुरी में व्यापारी को लगाया 23 लाख का चूना

इसके अतिरिक्त तन्मय दत्ता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), अखिलेश कुमार यादव, वरिष्ठ प्रबंधक (सूचना एवं प्रौद्योगिकि), आलोक अधिकारी, प्रबंधक (मानव संसाधन) तथा सुश्री जेनेट फर्नान्डिस (मानव संसाधन-सीएसआर भी उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम, जो दो महीने तक चलेगा, 20 छात्राओं को लाभान्वित करेगा और उन्हें आज की डिजिटल दुनिया में सफलतापूर्वक आगे बढ़ने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करेगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी ) एवं अध्यक्षा जागृति महिला मंडल के साथ-साथ अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा प्रशिक्षण हेतु शुभकामनाएँ भी दीं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News