मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने अपनी आनी वाली फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है।
जैकलीन फर्नाडीस सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। जैकलीन अक्सर अपनी फिल्मों से जुड़े अपडेट भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। जैकलीन ने फिल्म राम सेतु की शूटिंग को फिर से शुरू कर दिया है।
यह भी देखें : रवीना टंडन ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के 23 साल पूरे होने पर जताई खुशी
जैकलीन ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर दी है।इस फोटो में जैकलीन का चेहरा ठीक से नहीं दिख रहा लेकिन वि एक शक्स के साथ एक ओर देखती हुई नजर आ रही हैं। जैकलीन ने फोटो को अक्षय कुमार को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरे पसंदीदा ऊटी में टीम राम सेतु के साथ सेट पर वापस आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। प्रकृति अपने आप में सर्वश्रेष्ठ है।”
यह भी देखें : कृति सैनन ने पूरी की ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग
गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी रही माइथोलॉजी फिल्म ‘रामसेतु’ में अक्षय कुमार एक आर्कियलॉजिस्ट का किरदार निभा रहे हैं।फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत भरूचा की भी अहम भूमिका है।