Home » विक्रांत रोणा में ‘गडंग रक्कम्मा’ के किरदार में नज़र आएंगी जैकलीन फ़र्नांडीस,वेबसीरीज में डेब्यू करेंगे ऋतिक रौशन

विक्रांत रोणा में ‘गडंग रक्कम्मा’ के किरदार में नज़र आएंगी जैकलीन फ़र्नांडीस,वेबसीरीज में डेब्यू करेंगे ऋतिक रौशन

by
विक्रांत रोणा में 'गडंग रक्कम्मा' के किरदार में नज़र आएंगी जैकलीन फ़र्नांडीस
विक्रांत रोणा में ‘गडंग रक्कम्मा’ के किरदार में नज़र आएंगी जैकलीन फ़र्नांडीस

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जैकलीन फ़र्नांडीस फ़िल्म विक्रांत रोणा में ‘गडंग रक्कम्मा’ के किरदार में नज़र आएंगी। वहीं खबर है कि बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन वेबसीरीज में डेब्यू करने जा रहे हैं।

पहले बात करते हैं जैकलीन फ़र्नांडीस की। जैकलीन दक्षिण भारतीय अभिनेता किच्चा सुदीप की आने वाली फिल्म विक्रांत रोणा में काम करने जा रही है। फिल्म के मेकर्स ने जैकलीन के पहले लुक का अनावरण किया है। इस फिल्म में जैकलीन एक दिलचस्प भूमिका में नज़र आएंगी। वह फिल्म में ‘गडंग रक्कम्मा’ का किरदार निभाती हुई नज़र आयेंगी, जो एक काल्पनिक जगह पर मधुशाला चलाती हैं। इस फिल्म में वह सिर्फ अहम किरदार में ही नहीं बल्कि किच्चा सुदीप के साथ थिरकते हुए भी नज़र आयेंगी।

यह भी देखें : रैपर बादशाह का नया गाना ‘ बावला ‘ रिलीज़

जैकलीन ने कहा, “फिल्म से जुड़ी पूरी टीम बहुत ही वेलकमिंग रही है। फिल्म के मेकिंग से जुड़े हर क्षण मेरे लिए रोमांचकारी रहे हैं। मैं निर्माताओं की तहे दिल से शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने उन्होंने इतने भव्य रूप से पोस्टर का अन्वेषण किया। यह फिल्म मेरी लिए बहुत ही खास और यादगार रहेगी।”

निर्माता जैक मंजूनाथ ने कहा, “जैकलीन की एंट्री के साथ दुनिया के नए हीरो की कहानी और भी रोमांचक हो जाती है। फिल्म में जैकलीन ने कमाल की छाप छोड़ी है और उसकी एक झलक साझा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। हम एक ऐसा सिनेमा बना रहे हैं जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखेगी। फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता देखकर हमें बेहद खुशी हो रही हैं।”

यह भी देखें : अक्षय ने कश्मीर में स्कूल बनाने के लिए डोनेट किए एक करोड़ रुपए

निर्देशक अनूप भंडारी ने कहा, “प्रत्येक घोषणा के साथ दर्शकों को आश्चर्यचकित करने के सिलसिले को बरकरार रखने में हमें मजा आ रहा है। जैकलीन के पोस्टर की घोषणा फिल्म के स्तर को एक बार फिर से दर्शाती है। हम दर्शकों की आशाओं पर खरे उतरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं जिससे उनका थिएटर में अपना कीमती समय देकर देखना सफल हो।”

गौरतलब है कि विक्रांत रोणा एक बहुभाषी एक्शन एडवेंचर फिल्म है जो 14 भाषाओं और 55 देशों में 3-डी में रिलीज की जायेगी। अनूप भंडारी निर्देशित, जैक मंजुनाथ और शालिनी मंजूनाथ (शालिनी आर्ट्स) द्वारा निर्मित, अलंकार पांडियन (इन्वेनियो फिल्म्स) द्वारा सह-निर्मित, बी अजनीश लोकनाथ द्वारा संगीतबद्ध किए गए इस फिल्म में किच्चा सुदीप, निरूप भंडारी और नीता अशोक और जैकलीन फ़र्नांडीस नज़र आएंगी।

यह भी देखें : नोरा फतेही का नया पाटी सांग जालिमा कोका कोला रिलीज

ऋतिक रौशन ,नाभा नतेश की जोड़ी दिख सकती साथ

ऋतिक रौशन ,नाभा नतेश की जोड़ी दिख सकती साथ
ऋतिक रौशन ,नाभा नतेश की जोड़ी दिख सकती साथ

ऋतिक रौशन डिजिटल डेब्यू की तैयारी में है। चर्चा है कि ऋतिक ब्रिटिश वेब सीरीज द नाइट मैनेजर के हिंदी रीमेक के जरिए वेबसीरीज पर एंट्री करेंगे। इस वेब शो के साथ ऋतिक रोशन का बिग ओटीटी डेब्यू होने वाला है, जिसे मेकर्स डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम करने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि इस वेब शो में ऋतिक रौशन के अपोजिट दक्षिण भारतीय अभिनेत्री नाभा नतेश नजर आ सकती हैं।
नाभा नतेश, आई स्मार्ट शंकर और डिस्को राजा जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं। यदि सबकुछ सही रहा तो ऋतिक रौशन और नाभा नतेश की जोड़ी साथ नजर आ सकती है।

नाभा नतेश की कुछ अनदेखी तस्बीरें –

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News