Tejas khabar

लॉकडाउन में सलमान के फॉर्महॉउस पर वक्त बिता रही हैं जैकलिन फर्नांडीस, शेयर किया वीडियो…

Jacqueline Fernandes is spending time on Salman's formhouse in lockdown

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

लॉकडाउन में बॉलीवुड स्टार्स भी इधर-उधर फंसे पड़े है। हालांकि सोशल मीडिया के माध्यम से वह लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि जो जहां हो वही रहे घर में रहे सुरक्षित रहे। घर मे पड़े-पड़े स्टार्स भी बोर हो जा रहे है। कभी वह बर्तन धोने की वीडियो शेयर करते है तो कभी पंखे साफ करने की। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज इस समय सलमान खान के फार्म हाउस पर रुकी हुई हैं। जहां से वह अक्सर अपनी तसवीरें और वीडियोज फैंस से शेयर करती रहती है। बॉलीवुड स्टार्स अपने प्रशंसकों को खुश करने के लिए कुछ ना कुछ एक्टिविटी करती रहती हैं।
इसी बीच जैकलीन ने सलमान खान के फार्म हाउस पर शार्ट फिल्म बनाई है। इसकी एक वीडियो क्लिप उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने लिखा है, ‘मेरी छोटी सी फिल्म, एंजॉय करें। जैकलीन वीडियो में सुबह-सुबह उठकर पर्दे को खोलती है। और सुबह की पहली किरण का आंनद लेती है। हालांकि वीडियो में सलमान खान कही भी नहीं दिख रहे है। सलमान ने जैकलीन के वीडियो को शेयर कर लिखा,’ जैकलिन फर्नांडिज द्वारा बनाई गई एक फिल्म ‘।

इस वीडियो के माध्यम से जैकलीन ने एक संदेश देने की कोशिश की है. सुबह जब जैकलीन उठती है तो उन्हें एक गाय दिखती है। जैकलीन उसे गुड मॉर्निंग बोलती है इसके बाद एक कुत्ता दिखता है फिर मुर्गी दिखती है इसके बाद 3 लोग नमाज़ पढ़ते हुए देखे जा सकते है। इस वीडियो में जैकलीन घुड़सवारी, पढ़ाई, पेड़ों पर चढ़ना और स्नैक्स बनाने जैसी एक्टिविटी करते हुए दिख रही हैं। जैकलीन ने  फार्म हाउस पर रहते हुए अपनी डेली रूटीन को लेकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। जैकलीन की इस वीडियो की शुरुआत सुबह से होती है।

बॉलीवुड के भाईजान ने भी जैकलिन फर्नांडिस कि इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। आपको बता दें सलमान के साथ उनके फार्महाउस पर जैकलीन फर्नांडिस, यूलिया वंतूर, उनकी दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता खान अपने पति और बच्चों के साथ यहां फंसे हुए हैं। हाल ही में सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया था।जिसमे ट्रैक्टर और बग्गियों में खाना रखवाया, ताकि वो जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके। इस वीडियो में जैकलीन फर्नांडिस और यूलिया वंतूर भी नजर आ रही थीं।

Exit mobile version