- इटावा से मामा के घर औरैया आए युवक की प्रेम प्रसंग के चलते की गयी थी हत्या
- ममेरे भाई ने भी युवक की हत्या में हाथ बंटाया , एक अन्य आरोपी की तलाश
- मामा की विवाहित पुत्री से संबंध हुए जानलेवा
औरैया। जिले के औरैया सदर क्षेत्र में शुक्रवार को हत्या कर सेंगुर नदी में फेंके गये युवक के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग के चलते युवक के रिश्तेदारों ने ही सर व हांथ काटकर हत्या कर शव को अलग अलग प्लास्टिक की झाल में बांध कर नदी में फेंक दिया था। मामा, मामी व उनके पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है चौथे आरोपी की तलाश जारी है।
यह भी देखें : इटावा से मामा के घर औरैया आए युवक का शव नदी में मिला
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को इकौरापुर के आगे सेंगुर नदी में इकनौर की मड़ैया थाना बकेबर निवासी वीरेन्द्र कुमार (25) का सर व बाजू (हांथ) कटा हुआ शव बरामद किया गया था। जिस पर मृतक की मां शिवप्यारी ने सदर क्षेत्र के गांव डाक्टर का पुरवा निवासी अपने भाई बालकराम उर्फ पप्पू, भतीजा रामराम उर्फ अजय व भाभी खिलानीदेवी एवं रतीराम निवासी बहादुरपुर के खिलाफ पुत्र की हत्या किए जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिसके बाद पुलिस ने देर रात्रि तीनों रिश्तेदारों को दिबियापुर रोड़ पर बमुरीपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी देखें : लोन धोखाधड़ी में बैंक से बर्खास्त पीओ बन गया फर्जी विजिलेंस ऑफिसर करने लगा ठगी
मामा की विवाहित पुत्री से संबंध हुए जानलेवा
उन्होंने बताया कि पूछताछ में पाया गया कि मृतक वीरेन्द्र 26 मार्च को डाक्टर का पुरवा में अपने मामा बालकराम के यहां आया था, मृतक के अपने मामा की विवाहिता पुत्री से प्रेम संबंध थे। जो मामा व उनके परिजनों को पसंद नहीं थे, जिसको लेकर मामा व घर वालों कई बार वीरेन्द्र को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वीरेन्द्र अनसुना कर देता था। जिससे परेशान होकर बालकराम ने अपने पुत्र रामराज व पत्नी खिलानीदेवी एवं मित्र रतीराम के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से 10 जून को इकौरापुर के पास जंगल की झाड़ियों में वीरेन्द्र को बहाने से बुलकार उसकी नृसंश हत्या कर दी, पहचान छुपाने के लिए सर व दोनों हांथ बांके से काटकर प्लास्टिक की झाल में रस्सी से बांध कर व शेष धड़ को दूसरी प्लास्टिक की झाल में बांधकर सेंगुर नदी में अलग अलग फेंक दिया था।
यह भी देखें : श्रमिक कामगारों के खातों में 104 करोड़ से ज्यादा नकद ट्रांसफर
सिर व कटे हुए हाथ भी बरामद
DSP ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर शनिवार को वीरेन्द्र का सर व दोनों कटे हुए बाजू (हांथ) भी सेंगुर नदी से बरामद किए गए हैं एवं कत्ल में प्रयुक्त बांका इकौरापुर के पास स्थित जंगल से बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है जबकि चौथे आरोपी रतीराम की तलाश जारी है।
यह भी देखें : महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर दी जान
महिलाओं के नदी पर पहुंचने से घूमी शक की सुई
बताया जाता है कि शुक्रवार को जब नदी में युवक का सिर, हाथ, पैर कटा शव मिला था तो शिनाख्त के लिए पास के गांव इकौरापुर से कोई महिला मौके पर नहीं आई थी जबकि 2 किलोमीटर दूर स्थित गांव डॉक्टर का पुरवा से युवक के ननिहाल की महिलाएं पहुंची थी बस यही बात मौके पर जमा लोगों और पुलिस को घटना की तह तक पहुंचने का क्लू दे गई। पुलिस ने अपनी जांच युवक के रिश्तेदार परिवार पर केंद्रित की तो थोड़ी सी शक्ति में पूरी घटना का राज फास हो गया