पीबीआरपी अकादमी में पढ़ाया गया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा का पाठ
दिबियापुर। सड़क सुरक्षा जीवन के लिए होती है,सड़कों पर अक्सर दुर्घटना होती है,जीवन को हमसे जो छीने पलभर में, वो दुर्घटना बड़ी भयंकर होती है” इन्हीं गीतो के माध्यम पीबीआरपी अकादमी के बच्चों का सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता का कार्यक्रम आयोजन हुआ। गुरुवार को पीबीआरपी अकादमी मे ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह’ मनाया गया। बता दें कि हर साल 11 से 17 जनवरी तक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से देश भर में ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह’ मनाई जाती है। सीबीएसई के निर्देशानुसार पीबीआरपी अकादमी के बच्चों एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यह भी देखें : नेहा कुशवाहा को 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग का मिला आमंत्रण
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिगंबर कुशवाहा ( एडिशनल एस.पी.)विशिष्ट अतिथि राम बहादुर सिंह ( प्रभारी यातायात,औरैया) द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन से हुआ। कक्षा 11 की छात्रा आशी सिंह मानसी भदोरिया, और सानिया गौतम ने विभिन्न ट्राफिक सिग्नल के बारे में बच्चों को जागरूक किया। कक्षा 11 के छात्र सक्षम शर्मा, सोहन गौतम, सूर्यांश यादव, अर्पित तिवारी और अंकित तिवारी ने चार पहिया वाहन की सुरक्षित और नियंत्रित यात्रा के लिए बच्चों को जागरूक किया।
यह भी देखें : भाजपा को हराने के लिये होना होगा एकजुट: अखिलेश
राधिका,आयुषी, गुनी, अदीबा, अनुष्का, मानसी, उत्कर्ष, अभिराज, आयुष,अंश और पलक ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के विभिन्न आयामों से अवगत कराया। अंत में मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण हेलमेट बाबा उर्फ़ रमेश प्रजापति रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10 की छात्रा प्रज्ञा एवं सौम्या ने किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि सड़क पर सुरक्षित चलना बेहद ज़रूरी है और उसके लिए नियंत्रित गति में गाड़ी चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को यदि उनके अभिभावक बिना हेलमेट पहने वाहन चलाएं तो ऐसा करने से रोकने के लिए अगर चाभी भी छुपानी पड़े तो इससे परहेज नहीं करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को सड़क में सुरक्षित रहने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए और बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की । कार्यक्रम का सफल संचालन के लिए उप- प्रधानाचार्य प्रशांत पुरवार, एक्टिविटी टीचर दिव्या दिवाकर, संगीता दीक्षित, अक्षय दीक्षित, अनामिका, रिचा, योगेंद्र,संदीप, आशीष पूरी समेत समस्त स्टाफ रहा ।