मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म हड्डी में महिला का गेटअप करना बेहद कठिन था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हड्डी को लेकर चर्चा में है।हड्डी में नवाजउद्दीन दोहरी भूमिका में नजर आयेंगे। नवाजउद्दीन एक महिला और एक ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आएंगे। नवाजउद्दीन ने कहा कि महिला का गेटअप लेना उनके लिए बेहद कठिन था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि हर दिन उन्हें तैयार होने में तीन घंटे लगते थे।
यह भी देखें: कार्तिक-कियारा की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ 29 जून 2023 को होगी रिलीज
मेरी बेटी ने जब मुझे लड़की के लुक में देखा तो वो काफी नाराज हो गई थी, लेकिन अब उसे पता है कि ये सिर्फ किरदार के लिए है।इस एक्सपीरियंस के बाद मैं ये जरूर कहूंगा कि मैं उन सभी एक्ट्रेसेस की दिल से इज्जत करता हूं, जो हर रोज ये सब करती हैं। इतना सारा ताम झाम होता है। हेयर, मेकअप, कपड़े, नेल्स, पूरा संसार लेकर चलना पड़ता है। अब मुझे एहसास हुआ कि एक एक्ट्रेस को अपनी वैनिटी वैन से बाहर निकलने में एक्टर से ज्यादा टाइम क्यों लगता है। ये बात पूरी तरह से जस्टिफाई है। गौरतलब है कि जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी हड्डी का निर्देशन अक्षय अजय शर्मा कर रहे हैं।यह फिल्म वर्ष 2023 में रिलीज होगी।