श्रीहरिकोटा । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का पृथ्वी की निगरानी करने वाले उपग्रह ईओएस-03 का प्रक्षेपण तकनीकी खराबी के कारण पूरा नहीं हो सका।
इसरो ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। ईओएस-03 का प्रक्षेपण आज सुबह पांच बजकर 43 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शुरू किया गया।पहले दो चरण ठीक तरीके से आगे बढ़े, लेकिन तीसरे चरण में इसके इंजन में खराबी आ गई।
यह भी देखें : तालिबान ने कुंदुज हवाई अड्डे पर किया कब्जा
उपग्रह का उद्देश्य नियमित अंतराल पर बड़े क्षेत्र की वास्तविक समय पर तस्वीरें उपलब्ध कराना था लेकिन प्रक्षेपण के बाद क्रायोजेनिक इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण यह मिशन सफल नहीं हो पाया।
यह भी देखें : आज ही के दिन हुआ था भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक वैज्ञानिक विक्रम साराभाई का जन्म