Home » आईएसआईएस का आतंकी अलीगढ़ से गिरफ्तार

आईएसआईएस का आतंकी अलीगढ़ से गिरफ्तार

by
आईएसआईएस का आतंकी अलीगढ़ से गिरफ्तार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सोमवार को आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एटीएस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगो आईएसआईएस की बैयत (शपथ) लेकर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। इस सिलसिले में एटीएस ने भदिव,13/18/18बी/38 यूएपी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अब्दुल्ला अर्सलान, माज बिन तारिक और वजीहउद्दीन समेत सात अभियुक्तों को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में आमस अहमद उर्फ फराज अहमद और अब्दुल समद मलिक की तलाश की जा रही थी।

यह भी देखें : 11 यजमानो की मौजूदगी में शुरु होगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

25 हजार रुपये के इनामी अब्दुल समद ने अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया जबकि आमस अहमद को आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अलीगढ़ में धर दबोचा गया। उन्होने बतया कि गिरफ्तार आमस पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके साथियों के साथ मिल कर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय मे आईएसआईएस का मॉड्यूल तैयार कर अन्य लोगो को भी इसमे जोड़ रहे थे। ये सभी कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस से बैयत ले चुके थे और किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

यह भी देखें : महोबा में बलात्कार के आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास

प्रयागराज का मूल निवासी 22 वर्षीय आमस अहमद ने अलीगढ मुस्लिम यूनीवर्सिटी से मनोविज्ञान में स्नातक किया था और 2023 में एमबीए की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुआ था जबकि संभल का 25 वर्षीय अब्दुल समद एएमयू से मास्टर इन सोशल वर्क की पढाई कर रहा था। सूत्रों के अनुसार अपने साथियों की गिरफ्तारी के बाद आमस छिप छिप कर रह रहा था जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। आमस को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जायेगा जिसके बाद इनको रिमांड में लेकर पूछताछ की जायेगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News