- इन दो महान शख्सियतों को मिला था नोबेल पुरस्कार
- भारतीय और विश्व इतिहास में 27 अक्टूबर की घटनाएं इस प्रकार हैं:-
अमेरिका और स्पेन ने 1795 में पिंकनी संधि पर हस्ताक्षर किए
सिलाई मशीन का अविष्कार करने वाले आइजक मेरिट सिंगर का जन्म 1811 में
भारत के 10वें राष्ट्रपति केआर नारायणन का जन्म 1920 में
यह भी देखें : भारत पर चीन के हमले के बाद 1962 में पहली बार की गई थी आपातकाल की घोषणा,अंतरिक्षयात्री आर्मस्ट्रांग और एल्ड्रिन आए थे मुंबई
प्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल का जन्म 1952 में
वर्ष 1978 में मिस्र के अनवर सादात और इजराइल के मेनाखेम बेगिन को शांति स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने पर नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया
यूक्रेन के कीव क्षेत्र में स्थित चेरनोबिल परमाणु संयंत्र को कुछ सुरक्षा संबंधी खामियों के कारण 1995 में पूर्णत: बन्द किया गया