police fire

कानपुर

कानपुर में हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, 8 पुलिसकर्मी शहीद

By

July 03, 2020

कानपुर में हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, 8 पुलिसकर्मी शहीद

कानपुर। गुरुवार देर रात बिकरू गांव में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस पर हमला हो गया। पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमें शिवराजपुर थाने के एसओ महेश यादव, डीएसपी देवेंद्र मिश्र समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।हमले में गंभीर रूप से घायल चार पुलिसकर्मियों को शहर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग के बाद एसएसपी, तीन एसपी और एक दर्जन से अधिक थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।

यह भी देखें… जानिए कहां स्कूटी और बाइक से खोदे गए तालाब

पुलिस पर हुए हमले में घायल बिठूर एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात को चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में विकास दुबे के घर पर पुलिस टीम दबिश देने पहुंची थी। बिठूर व चौबेपुर पुलिस ने छापेमारी करके विकास के घर को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस दरवाजा तोड़कर घर में मौजूद बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर ही रही थी तभी विकास के साथ मौके पर मौजूद 8-10 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद अपराधी मौके से भाग निकले।

यह भी देखें… संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, परिजनों पर ही आरोप

पुलिस पर हमले की जानकारी मिलते ही एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार समेत तीन एसपी और कई पुलिस उपाधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात तक अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश देती रही। एडीजी कानपुर जोन जय नारायन सिंह ने 8 पुलिसकर्मियों के शहीद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चार और पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक है।

यह भी देखें… औरैया में नावालिग छात्रा का शव फंदे पर झूलता मिला

यह पुलिस कर्मी हुए शहीद

  1. देवेंद्र मिश्र डीएसपी बिल्हौर
  2. महेश यादव एसओ शिवराजपुर
  3. अनूप कुमार चौकी इंचार्ज मंधना
  4. नेबूलाल उप निरीक्षक शिवराजपुर
  5. सुल्तान सिंह आरक्षी थाना चौबेपुर
  6. राहुल आरक्षी बिठूर
  7. जितेंद्र आरक्षी बिठूर
  8. बबलू आरक्षी बिठूर

चार सिपाहियों की हालत नाजुक

बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और रीजेंसी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं। बताया जाता है कि इसमें दो सिपाहियों के पेट में गोली लगी हैं।

यह भी देखें… जानिए यहां एक साथ 20 और मिले कोरोना पॉजिटिव, 6 एक ही परिवार के

घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि दबिश के दौरान बदमाशों ने इस तरह से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी कि जैसे पहले से ही उन्हें भनक लग गई थी। लेकिन बिठूर और चौबेपुर पुलिस की घेराबंदी होने के चलते समझ ही नहीं सके। खुद को घिरा देख बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस जब तक कुछ समझ पाती या मोर्चा संभालती तब तक सात लोगों के गोली लगने से बैकफुट पर आ गई। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले।

विकास दुबे पर है 25000 का इनाम

प्रधान व जिला पंचायत सदस्य रह चुके विकास दुबे पर 25000 रुपए का इनाम है । उसके खिलाफ आधा सैकड़ा से अधिक हत्या के प्रयास के मुकदमे चल रहे हैं। वर्ष 2001 में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संतोष शुक्ल की हत्या का आरोप भी विकास दुबे पर है।

यह भी देखें…  औरैया में फर्जी दस्तावेज लगा नौकरी करने वाले छह शिक्षकों पर मुकदमा,वेतन की होगी रिकवरी

जिले की सीमाओं पर अलर्ट

कानपुर में दबिश देने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के बाद बदमाशों की तलाश में आसपास के जिलों में अलर्ट कर दिया गया है। जिले की सीमाओं पर व अन्य प्रमुख स्थानों पर रात से ही सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। औरैया जिले में सभी बॉर्डर पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों की निगरानी में पुलिसकर्मी रात से लेकर शुक्रवार को भी सुबह से वाहनों निगरानी में जुटे हुए हैं।