तेजस ख़बर

आइपीएल मुकाबला- हैदराबाद पर जीत से कोलकाता की उम्मीदें कायम

आइपीएल मुकाबला- हैदराबाद पर जीत से कोलकाता की उम्मीदें कायम
आइपीएल मुकाबला- हैदराबाद पर जीत से कोलकाता की उम्मीदें कायम

गिल को उनकी मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला

दुबई। कोलकाता नाईट राइडर्स ने प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुके सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल मुकाबले में रविवार को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।

यह भी देखें : मुंबई इंडियंस का IPL ख़िताब पर लगातार दूसरी बार कब्जा, जीत के साथ मुंबई ने तोड़ा दिल्ली का दिल…

कोलकाता ने हैदराबाद को 20 ओवर में आठ विकेट पर 115 रन के मामूली स्कोर पर रोका और 19.4 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाकर जीत अपने नाम की। कोलकाता की 13 मैचों में यह छठी जीत है और वह 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे पायदान पर है। कोलकाता का आखिरी लीग मुकाबला शारजाह में राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा और प्लेऑफ की होड़ में बने रहने के लिए उसे यह मैच भी हर हाल में जीतना होगा। हैदराबाद को 12 मैचों में दसवीं हार का सामना करना पड़ा और वह चार अंकों के साथ तालिका में आठवें और आखिरी पायदान पर टिकी हुई है।

शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता की जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल जिन्होंने 51 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 57 रन की मैच विजयी पारी खेली।वेंकटेश अय्यर के आठ और राहुल त्रिपाठी के सात रन बनाकर आउट हो जाने के बाद गिल ने नीतीश राणा के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। गिल को सिद्धार्थ कौल ने जैसन होल्डर के हाथों 93 के स्कोर पर कैच कराया। राणा 33 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 25 रन बनाकर होल्डर का शिकार बने।

यह भी देखें : IPL 2020: आरसीबी की हैदराबाद पर विराट जीत, चहल के गूगली में फंसे हैदराबाद के खिलाड़ी

राणा का विकेट 106 के स्कोर पर गिरा लेकिन पूर्व कप्तान और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 12 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 18 रन बनाकर कोलकाता को उम्मीदें जगाने वाली जीत दिला दी।

इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और ओपनर रिद्धिमान साहा पहले ओवर की दूसरी गेंद पर टिम साउदी का शिकार बन गए। साउदी ने साहा को पगबाधा किया। दूसरे ओपनर जैसन रॉय 10 रन बनाकर शिवम मावी की गेंद पर साउदी को कैच दे बैठे।

यह भी देखें : आइपीएल में आज -प्लेऑफ टिकट के लिए कोलकाता को हैदराबाद के खिलाफ किसी भी हाल में चाहिए जीत

हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन 21 गेंदों में चार चौकों के सहारे 26 रन बनाकर शाकिब अल हसन के थ्रो पर रन आउट हो गए। अभिषेक शर्मा 10 गेंदों में छह रन बनाकर टीम के 51 के स्कोर पर शाकिब का शिकार बने। प्रियम गर्ग 31 गेंदों में एक छक्के के सहारे 21 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हुए। हैदराबाद ने अपना पांचवां विकेट 70 के स्कोर पर गंवाया। जैसन होल्डर नौ गेंदों में दो रन बनाकर वरुण का दूसरा शिकार बने।

अब्दुल समद ने 18 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 25 रन बनाये और वह 18वें ओवर में साउदी की गेंद पर आउट हुए। सिद्धार्थ कौल ने पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर हैदराबाद को 115 तक पहुंचाया। कौल सात और भुवनेश्वर सात रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की तरफ से साउदी, शिवम और वरुण ने दो-दो विकेट हासिल किये। गिल को उनकी मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Exit mobile version