नई दिल्ली: सोमवार को सनराइज हैदराबाद और आरसीबी के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। आरसीबी ने पहले मुकाबले में सनराइज हैदराबाद को हराकर अंक तालिका में अपना स्थान बना लिया है। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि यह मैच एकतरफा होने वाला है लेकिन जॉनी बेस्ट्रो के आउट होने के बाद सनराइज हैदराबाद पूरी तरह से बिखर गई। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू कर रहे देवदत्त पडिकल और डिविलियर्स के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर सनराइज हैदराबाद को 163 रनों का लक्ष्य दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेयरस्टो की 61 रन का पारी के बावजूद 19.4 ओवर में 153 रन पर ही ऑलआउट हो गई और मैच को 10 रन से गंवा दिया।
सनराइज हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर बैड लक की वजह से रन आउट हो गए। डेविड वॉर्नर के आउट होते ही सनराइज हैदराबाद के प्रशंसकों में मायूसी छा गई। लेकिन सलामी बल्लेबाज जॉनी बेस्ट्रो ने मैच को पूरी तरह से बांधकर रखा लेकिन जॉनी बेस्ड ओं के आउट होते ही हैदराबाद बिखर गई और यह मैच अपने हाथ से गवा दिया। स्टार स्पिन गेंदबाज चहल ने 16वें ओवर में बेयरस्टो और विजय शंकर का विकेट लेकर मैच की बाजी को पलट दिया. चहल को 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
यह भी देखें…इटावा में विवाद के बाद युवक ने पत्नी की हत्या की
सनराइज हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। नए सीजन में कोहली ने टीम के ओपनिंग में बदलाव किया और एरॉन फिंच के साथ में देवदूत पडिकल को बल्लेबाजी की शुरुआत करने भेजा भेजा। पडीकल का यह डेब्यू मैच था उन्होंने अपने आप को पूरी तरह से साबित किया और जबरदस्त धुआंधार बैटिंग करते हुए। अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह भी देखें…लगातार गर्म हो रही धरती, जीव-जंतुओं पर मंडराने लगा खतरा
पडिकल ने दूसरे ही ओवर में कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए संदीप को दो चौके मारे. पडिकल ने इसके बाद थमने को नाम नहीं लिया और टी. नटराजन के ओवर में तीन चौके और फिर बीच ओवर में चोटिल हुए मार्श के स्थान पर गेंदबाजी करने आए शंकर को भी निशाना बनाया।