आईओसीएल और एलआईसी की आज के दिन ही हुई थी स्थापना

विश्व

आईओसीएल और एलआईसी की आज के दिन ही हुई थी स्थापना

By

September 01, 2021

आईओसीएल और एलआईसी की आज के दिन ही हुई थी स्थापना

भारतीय और विश्व इतिहास में 01 सितंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है:-

वर्ष 1923 में आए ग्रेट कैंटो भूकंप ने जापान के टोक्यो और योकोहामा में भयंकर तबाही मचाई।वर्ष 1939 में जर्मनी का पोलैंड पर आक्रमण करने के साथ ही द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत हुई।वर्ष 1947 में भारतीय मानक समय को अपनाया गया।भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की स्थापना 1956 में हुई।राज्यों के पुनर्गठन के बाद 1956 में त्रिपुरा केन्द्र शासित प्रदेश बना।

यह भी देखें : पेरिस में कार दुर्घटना में ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की आज के ही दिन हुई थी मौत

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवाजी विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1962 में।वर्ष 1964 में इंडियन ऑयल रिफ़ाइनरी और इंडियन ऑयल कंपनी का विलय कर इंडियन ऑयल कॉपरेशन बनाई गई।साहित्यकार महाश्वेता देवी और पर्यावरणविद एमसी मेहता को 1997 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्रदान किया गया।चीन ने वर्ष 2000 में तिब्बत होते हुए नेपाल जाने वाले अपने एकमात्र रास्ते को बंद किया।ईराक के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने 2005 में सशर्त रिहाई की अमेरिकी पेशकश ठुकराई।

यह भी देखें :औरंगजेब ने तख्त पर कब्जे के लिए भाई दारा शिकोह को आज के ही दिन फांसी पर चढ़ा दिया था,डिस्कवरी ने भरी थी पहली उड़ान