सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. ज्योत्सना वत्स ने रविवार को अधिकारियों को निर्देश दिये कि दवाइयां एक्सपायर न हो, इसलिए समय-समय पर उन्हें चेक करते रहे। डा वत्स ने यहां जिला वेयर हाउस, पोस्टमार्टम हाउस, कोल्ड चेन यूनिट और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उन्होंने राजकीय अभिलेखों के अच्छे रखरखाव के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने जनता रोड पर संचालित जनपदीय औषधि वेयर हाउस में लेजर, उपस्थिति रजिस्टर देखें। साथ ही यहां तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए कि दवाइयों का रखरखाव एवं रजिस्टर में सभी एंटी की जाए।
यह भी देखें : केंद्र सरकार का काम जनता के सामने- संजय निषाद
दवाइयां एक्सपायर नहीं होनी चाहिए। एडी हेल्थ ने कोल्ड चेन यूनिट का निरीक्षण करते हुए कहा कि रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके बाद वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। यहां उन्हें अवगत कराया गया कि 24 घंटे रोटेशन में ड्यूटी रोस्टर के अनुसार फार्मासिस्ट एवं चिकित्सक की रहती है। जिला अस्पताल में सात डीप फ्रीजर शव रखने के लिए उपलब्ध हैं। शव ले जाने के लिए भी शव वाहन भी उपलब्ध हैं।
इस दौरान उनके साथ संयुक्त निदेशक डॉ. मिनेश चावला, एसीएमओ डॉ. संजय यादव, डॉ. सत्यप्रकाश, जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ मौजूद रहे।