Site icon Tejas khabar

अयाना थाना का विवेचना कक्ष व बैरक हुआ हस्तांतरित

अयाना थाना का विवेचना कक्ष व बैरक हुआ हस्तांतरित

अयाना थाना का विवेचना कक्ष व बैरक हुआ हस्तांतरित

 सीडीओ व अधिशासी अभियंता ने जांच के बाद प्रक्रिया की पूर्ण

अयाना। थाना परिसर में बनाए गये विवेचना कक्ष व आरक्षी बैरक का मंगलवार को सीडीओ ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निर्माण गुणवत्ता मानक अनुसार मिलने पर हस्तानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण की गई। अयाना थाना परिसर में आने वाले फरियादियों की सहूलियत के लिए 32 लोगों की क्षमता का विवेचना कक्ष व सिपाहियों के ठहरने के लिए आरक्षी बैरक का निर्माण ठेकेदार प्रमलेश दुबे द्वारा करीब एक करोड़ 33 लाख रुपये से किया गया है।

यह भी देखें : प्रयागराज में यमुना में डूबने से दो किशोर की मौत

भवन निर्माण पूरा होने पर मंगलवार को सीडीओ अनिल कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अभिषेक यादव, एई सिंचाई विभाग, सीओ अजीतमल राममोहन शर्मा, थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल ने अन्य अधिकारियों के साथ भवन के मानकों की जांच की। सीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि जांच में भवन निर्माण मानक के अनुसार पाया गया है। कुछ जगह की टाइल्ट टूटी मिलीं हैं। जिन्हें बदलने के निर्देश दिए गए है। भवन के हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।

Exit mobile version