Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश फर्जी टेलीफोन सेंटर के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की जांच, दो गिरफ्तार

फर्जी टेलीफोन सेंटर के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की जांच, दो गिरफ्तार

by
फर्जी टेलीफोन सेंटर के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की जांच, दो गिरफ्तार

फर्जी टेलीफोन सेंटर के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की जांच, दो गिरफ्तार

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद पुलिस ने एशिया, यूरोप और अफ्रीकी देशों में सिम बॉक्स के जरिए इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में बदल कर कॉलिंग करवाने वाले फर्जी टेलीफोन सेंटर का पर्दाफाश कर दो सगे भाइयों कदीम और महराज को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के 31 सिम, 32 एंटीना, दो लैपटॉप, दो फाइबर बॉक्स, वाईफाई सिस्टम, पावर केबिल, नेटवर्किंग केबिल और जेटकिंग कोर्स की किताब के अलावा तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस दोनों भाइयों के पाकिस्तान से संबंधों की गहन जांच कर रही है।

यह भी देखें : भविष्य में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किनारे स्थापित होंगी बड़ी-बड़ी कंपनियां

दुनिया भर में तेजी से फैल रहे सिम बॉक्स फ्रॉड से आॅपरेटर्स और सरकार को न केवल करोड़ों रुपये का चूना लगता है बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा बने एक ऐसे ही रैकेट का पुलिस ने यहां पदार्फाश किया है। पूछताछ में पता चला कि ये लोग मुरादाबाद में बैठकर गल्फ देशों समेत एशिया, यूरोप और अफ्रीका आदि देशों में सिम बॉक्स के जरिए इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में कन्वर्ट कराते थे। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि अरब देशों से ज्यादा काॅल आती थीं।

यह भी देखें : मैनपुरी में किराए का मकान लेकर असलाह फैक्ट्री चला रहे मुंगेर के नौ शातिर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक (नगर) अखिलेश भदौरिया व पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिविल लाइन आशुतोष तिवारी ने बताया कि थाना मझौला पुलिस को मुखबिर से इस कारनामे की सूचना मिली थी। इसमें बताया गया कि आरटीओ ऑफिस के समीप पुलिस चौकी टीपी नगर इलाके की गली में स्थित एक मकान में दबिश देकर पुलिस द्वारा छानबीन करने पर संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा हो सकता हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर उक्त मकान पर दबिश देकर मुखबिर की सूचना को सही पाया।

यह भी देखें : योगी सरकार का सख्त निर्देश, कावड़ यात्रा मार्ग पर मांस बिक्री पर प्रतिबंध

पुलिस ने पाया कि मकान की पहली मंजिल पर मिनी टेलीफोन एक्सचेंज चल रहा था, जिसके लिए कई जगह लाइट व एंटीने लगे हुए थे। मौके से गिरफ्तार कदीम ने पुलिस को बताया कि गत मार्च में वह सऊदी अरब में एसी का काम करने गया था। जहां उसकी मुलाकात एक अन्य व्यक्ति से हुई और उसने कदीम को 20 हजार की सैलरी पर मुरादाबाद भेज दिया। कदीम ने इस काम में अपने भाई महराज को भी शामिल कर लिया। एसपी सिटी ने बताया इनकी सूचना देश की खुफिया एजेंसियों के साथ आईबी को व पुलिस के आला अधिकारियों को दे दी गई है।

यह भी देखें : पुलिस ने विवादित जमीन पर अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर सहित मशीन पकड़ी

You may also like

1 comment

Leave a Comment