लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि राज्य में पर्याप्त मानव एवं प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध हैं।
यह भी देखें : युवक मंगल दल असफपुर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
‘दुबई एक्सपो-2020’ में यूपी पवेलियन के उद्घाटन कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुये योगी ने कहा कि यूपी में पर्याप्त जल संसाधन, बेहतर कनेक्टिविटी, पर्यटन की अपार सम्भावनाओं के साथ सुरक्षा का बेहतर वातावरण है। उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल विकसित है। प्रदेश सरकार निवेशकों को बेहतर एवं सकारात्मक वातावरण प्रदान कर रही है। साथ ही निवेशकों की पूंजी की सुरक्षा की गारण्टी भी प्रदान कर रही है। दुबई एक्सपो-2020 में उत्तर प्रदेश पवेलियन स्थापित होना एक गर्व की बात है।