- एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार दो फरार
- 10 मोटर साइकिल व पार्ट्स बरामद
- अछल्दा से कानपुर बेचने के लिये लेकर जा रहे थे
औरेया । गत रोज थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जनपद में अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी व लूट की घटनाओं को अन्जाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की । एसपी औरेया अपर्णा गौतम ने औरेया कोतवाली क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं के खुलासे को लेकर प्रेस वार्ता कर बताया |
यह भी देखें : सीओ का बेटा मृदुल बना आईपीएस अधिकारी
कि पुलिस टीम व स्वाट टीम के समन्वय से मुखबिर की सूचना पर शांतिर मोटर साइकिल चोरों का भण्डाफोड़ करते हुए एक शातिर वाहन चोर जीत सिंह उर्फ कन्हैया पुत्र अशोक दोहरे निवासी दौना की मढैया थाना अछल्दा जनपद औरया को बीती रात श्रीकेशव दर्शन वाटिका, फफूद रोड के पास चोरी की 10 मोटर साइकिलों व पार्टस आदि के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
यह भी देखें : हक की बात जिलाधिकारी के साथ” 7 अगस्त को
इसके दो अन्य साथी शातिर वाहन चोर विकास पुत्र गोरेलाल दोहरे , अवनीश उर्फ नीलू दोहरे पुत्र छोटेलाल निवासीगण ढकपुरा भरथना जनपद इटावा मौके से पूर्व में ही फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए शातिर वाहन चोर से जीत सिंह उर्फ कन्हैया ने पूछताछ में बताया कि वह मोटर साइकिल का कारीगर है |
यह भी देखें : 2022 के चुनाव के लिए अभी से तैयारी करें –अरविंद राज त्रिपाठी
उसके दोनों साथी विकास व अवनीस मोटर साइकिल चोरी करने में माहिर हैं। चोरी की मोटर साइकिलों की नम्बर प्लेट, जिस नम्बर व इन्जन हुलिया आदि में बदलाव कर देते हैं जिससे उनकी असली पहचान छुप जाये और कोई पहचान न सके से लोग उक्त चोरी की मोटरसाइकिलों को अछल्दा से कानपुर बेचने के लिये लेकर जा रहे थे।
विकास व अवनीश उक्त मोटर साइकिलों को कानपुर ले जाने के लिए लोडर लेने चले गये थे, जिन्हें पुलिस की भनक हो जाने पर वह वापस नहीं आये। राज्यों व आस पास के जनपदों में भी इनके द्वारा वाहन चोरी की घटनाएँ की गयी है, जिसके सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।