Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशमैनपुरी अर्न्तराज्यीय साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश

अर्न्तराज्यीय साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश

by
अर्न्तराज्यीय साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश
अर्न्तराज्यीय साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश
  • एटीएम से पैसा निकालने में मदद के बहाने एटीएम बदल लेते थे
  • विभिन्न बैंको के 59 एटीएम कार्ड पुलिस ने बरामद किये

मैनपुरी। मैनपुरी में पुलिस ने अर्न्तराज्यीय साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश किया है, इस गैंग के सदस्य एटीएम पर मौजूद रहते थे, सीधे साधे लोगों की पैसा निकालने में मदद के बहाने चकमा देकर एटीएम बदल लेते थे, उसके बाद बैंक खाता से पैसा निकाल लेते थे। पकड़े गये साइबर गैंग के सदस्यों के कब्जे से विभिन्न बैंको के 59 एटीएम कार्ड पुलिस ने बरामद किये है |

यह भी देखें : मैनपुरी के बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

इसके अलावा 75 हजार रूपया नकद व तमंचा चाकू और एक बाइक भी इन सदस्यों के कब्जे से पुलिस ने बरामद की है। थाना कुरावली इलाके के दो लोगों से एटीएम से पैसा निकलवाने में मदद के बहाने चकमा देकर एटीएम बदलकर 2 लाख रूपया निकाल लिया गया था। इसके बाद से थाना कुरावली पुलिस और साइबर क्राइम सेल इस गैंग की तलाश में जुटी थी, राजस्थान मध्यप्रदेश हरियाणा सहित कई अन्य प्रान्तों में इस गैंग के सदस्यों द्वारा घटनाओं का अंजाम दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment