मुझे गर्भ में मत मारो, मैं बेटों से कम नहीं
सहायल (औरैया) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सहार विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय पुर्वा फकीरे में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि कृषि राज्य मंत्री ने मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों ने नारी सशक्तीकरण पर नाटक व गीत प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार नारी समाज के उत्थान व बेटियों को उच्च व पूर्ण शिक्षित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। मिशन शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि योजनाएं धरातल पर महिलाओं में आत्मनिर्भरता लाने के लिए अग्रसर हैं। जिनके सार्थक परिणाम भी समाज में देखने को मिल रहे हैं। विद्यालय की छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या पर विराम लगाने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए प्रेरक नाट्य प्रस्तुतियां दीं। अनेक भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अवधेश शुक्ल, खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र प्रताप सिंह, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कप्तान सिंह, महिला समाज कल्याण अधिकारी कप्तान सिंह, शिक्षक कृष्ण कुमार सहित कई शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
अटेवा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सीमा पाल व ब्लाक अध्यक्ष नेहा अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कृषि राज्य मंत्री को सौंपा, जिसमें निजीकरण पर रोक, पुरानी पेंशन बहाली से संबंधित मांगें रखी गईं। कार्यक्रम सयोंजक व अध्यक्ष अनीता राजपूत , महामंत्री राधा यादव ने कहा कि हमारी समिति के प्रत्येक सदस्य के अथक परिश्रम और प्रयास से ही हम इस तरह के कार्यक्रम एवं जागरूकता लाने का प्रयास कर रही हैं । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुनीता कटियार एवं उनकी टीम ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। वही यूटा टीम ने मुख्य अतिथियों का स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर मोनिका गुप्ता, कल्पना पोरवाल, सुविधा राजपूत, गायत्री श्रीवास्तव, संगीता पोरवाल, वैष्णवी, रश्मि,
अनीता शर्मा,सपना कुशवाहा , पुष्पलता,प्रगति,प्रीती यादव,दीपम पाठक, दीपाली अग्रवाल , रजनी पाण्डेय ,आदि लोग मौजूद रही । संचालन विदुषा शुक्ला ने किया ।