Tejas khabar

हॉर्न ओके प्लीज के मंच पर इंटरनेशनल शो सिंगर शीना चावला लाइव जुड़ेगी

हॉर्न ओके प्लीज के मंच पर इंटरनेशनल शो सिंगर शीना चावला लाइव जुड़ेगी
हॉर्न ओके प्लीज के मंच पर इंटरनेशनल शो सिंगर शीना चावला लाइव जुड़ेगी

औरैया। जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर से संचालित हॉर्न ओके प्लीज के मंच पर इस शुक्रवार इंटरनेशनल शो करने वाली शीना चावला हॉर्न ओके प्लीज के फेसबुक पेज पर जुड़ेगी शीना चावला ने देश विदेश में कई लाइव शो करती हैं उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया वो इस लाइव सेशन के दौरान अपने सफर के बारे में चर्चा करेंगी अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात करेंगी, इसके साथ वो जनता के सवालों के जवाब भी देंगी।

यह भी देखें :निर्धारित सेवा दिवस पर मुफ्त करवायें नसबंदी – मुख्य चिकित्साधिकारी

ये लाइव सेशन एक घण्टे के करीब होगा, जिसमें वो अपने पसंदीदा गानों के साथ साथ लोगों के पसंद के गाने को भी लोगों के सामने रखेंगी। शीना चावला ने बताया वो इस लाइव सेशन को ले कर बहुत खुश हैं क्योंकि लाइव सेशन में वो जनता के सामने अपनी बेबाक राय रख सकती हैं। लॉक डाउन में लोगों से जुड़ने का ये एक बहुत अच्छा प्रयास है। टीम के संस्थापक सदस्य देवेश सावित्री देवी राजपूत व अभय दुबे ने बताया लॉक डाउन में हॉर्न ओके प्लीज इवेंट ने बहुत से लाइव शो किये जिसमें आम जनता को अपने पसंदीदा कलाकार से बात करना का मौका मिलता है जो लोगों को काफी पसंद आता है।

यह भी देखें :मिट्टी धंसने से बोरवेल में फंसे दो मजदूर 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाले गए, एक ने अस्पताल में दम तोड़ा

टीम के अन्य सदस्य सौरभ जैसवाल , दिलीप पाल , शुभम सिंह , योगेंद्र सिंह राजपूत , श्रेयशी श्रीवास्तव , विवेक सिंह टीम में बखूबी जुड़े हुए हैं , आने वाले समय मे होर्न ओके प्लीज पर कई और सितारे अपने जलवा बिखेरेंगे।

Exit mobile version