- गिरोह के 4 सदस्य पुलिस गिरफ्तार
- 20 पिस्टल दो एक बुलेरो कार बरामद
मैनपुरी। पुलिस ने अर्न्तराष्ट्रीय अबैध असलाह तस्कर गिरोह पकड़ा है, गिरोह के सदस्यों के कब्जे से 20 पिस्टल 32 बोर व कारतूस एवं दो मोबाइल एक बुलेरो गाड़ी पुलिस ने बरामद की है। गिरोह के 4 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े है, गिरोह के सदस्य नेपाल तक पिस्टल की सप्लाई करते थे, वह पूर्वांचल में चुनाव प्रभावित करने को सप्लाई करने की फिराक में थे। पकड़े गये गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाई भी की है।
यह भी देखें : युवक को मतदान केंद्र के पास मारी गोली
थाना भोगांव पुलिस और स्वाट टीम को साइबर सेल की मदद से ये कामयाबी मिली है, मुखबिर के जरिये पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना नम्बर की सफेद बुलेरो गाड़ी से ये तस्कर गुजर रहे है। पुलिस ने घेराबंदी करके गिरोह के सदस्यों को पकड़ने की कोशिश की तो गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर फायर कर दिये। लेकिन पुलिस ने घेरकर उन्हें पकड़ लिया।
यह भी देखें : करहल में सपा पर एक दर्जन से अधिक बूथों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप
उनके कब्जे से पुलिस ने 20 पिस्टल 32 बोर व कारतूस एवं दो मोबाइल एक बुलेरो गाड़ी पुलिस ने बरामद की है। गिरोह के 4 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े है, गिरोह के सदस्य नेपाल तक पिस्टल की सप्लाई करते थे, पुलिस के मुताबिक वह पूर्वांचल में चुनाव प्रभावित करने को ये पिस्टल सप्लाई करने की फिराक में थे। गिरोह के सदस्य विहार के मुंगेर व मध्य प्रदेश के खंडवा जिलों से ये पिस्टल खरीदकर लाते थे। पकड़े गये गिरोह के सदस्य राजबहादुर उर्फ राजू आगरा एवं जितेन्द्र व दिनेश व राजकुमार उर्फ राजू भिण्ड मध्य प्रदेश के है।