जल निगम से खराब हुई सड़कें चलने लाइक नहीं
दिबियापुर । जल जीवन मिशन के तहत नगर क्षेत्र में हर घर नल लगाने हेतु सभी वार्डों में पाइप लाइन डाली जा रही है। कार्यदायी संस्था द्वारा इस काम को कई ठेकदारों से कराया जा रहा है । जल्दबाजी में हो रहे काम से कई जगह सड़के बदसूरत हो गयी हैं।सड़को के बीचो बीच खुदाई कर अंडर ग्राउण्ड पाइप लाइन बिछाई गयी है। कई जगह खुदाई के दौरान घनी आबादी में नालियाँ और सड़कें टूट फूट के बाद छतिग्रस्त हो गयी हैं। वहीं कुछ स्थानों पर काम पूरा होने के बाबजूद इण्टरलाकिंग सड़क दुरस्त नहीं हो सकी है। इन्दिरा गांधी विद्यालय के लिए जाने वाले पहुंच मार्ग की हालत काफी बहतर हो गयी है। नहर पटरी से विद्यालय के पूर्वी ओर स्थित मुख्य द्वार वाली सड़क पर बीच में सीसी ईंट गायब है जबकि आगे पीछे बिछाई जा चुकी है।
यह भी देखें : जौनपुर के प्राचीन मंदिर से गायब हुआ शिवलिंग
ऐसी ही हालत झपटियापुर चौराहा से जोगी वाली पुलिया के बीच बनी सड़क की भी है। जहाँ चौराहा से लेकर काफी दूर तक सीसी ईट लगाने की फ्रिक जिम्मेदारों को नही रही। इसके अलावा बहरे वाली पुलिया से सेटं साईं नाथ कालेज की ओर तथा सहायल तिराहा से ठेका वाली गली की लिंक गलियों में भी काम पूरा होने के बाद मानक विहीन सड़क मरम्मत कार्य हुआ। जलनिगम के काम के बाद अधिकतर वार्डों में लोगों को सड़के खराब होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों हुयी वारिश से जल निगम के द्वारा किये गये मरम्मत कार्य की पोल खुल गयी है।
यह भी देखें : भाजपा की सोशल मीडिया टीम घोषित
अधिकतर स्थानों पर मिट्टी धंसकने से इण्टरलाक सड़कों पर गड्ढे हो गये हैं । इस सम्बध में सभासद सचिन गुप्ता ने बताया कि काम में जल्दबाजी के चलते समस्या पैदा हुई है। मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के लोगों से कहा भी गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।इस सम्बध में नगर पंचायत के सभासद एवं भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष रिशी पोरवाल, सभासद राजीव शर्मा एवं सभासद ममतादेवी आदि ने जिलाधिकारी से कार्य के दौरान खराब हुयी सड़कों की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है।