मैनपुरी – मिशन शक्ति के तहत इंटर में जनपद टॉप करने वाली छात्रा भावना यादव को 1 दिन का एसडीएम सदर बनाया गया है। 1 दिन की एसडीएम बनी महिला ने एसडीएम ऑफिस में बैठकर तमाम लंबित मामलों की सुनवाई भी की और अधीनस्थों को कार्यवाही के लिए आदेशित भी किया। कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से भी 1 दिन की एसडीएम भावना यादव ने मुलाकात की और मुख्यमंत्री को नाम है मांग पत्र भी प्राप्त किया।
1 दिन की एसडीएम बनी छात्रा भावना यादव ने इंटर में 98.6% अंक प्राप्त कर जनपद मैनपुरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। एसडीएम भावना यादव ने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन आज एक दिन का एसडीएम बनने के बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा में योगदान देने का मन बना लिया है।