Tejas khabar

इंटर की छात्रा को तेज रफ्तार टैंकर ने मारी टक्कर

इंटर की छात्रा को तेज रफ्तार टैंकर ने मारी टक्कर
इंटर की छात्रा को तेज रफ्तार टैंकर ने मारी टक्कर

दिबियापुर । गुरुवार की सुबह साइकिल से स्कूल जा रही इंटर की छात्रा को तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया। टैंकर का पहिया सिर के ऊपर से निकल गया। आस पास के लोगों ने दौड़कर टैंकर व चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और रोते बिलखते परिजन भी। घटना के बाद सड़क पर जमा लग गया। गुस्साए लोग पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। उच्चधिकारियों को बुलाने की मांग पर काफी देर तक शव नहीं उठने दिया। इसको लेकर पुलिस से झड़प भी हुई।

यह भी देखें : अछल्दा नगर पंचायत की सीमा का होगा विस्तार

गांव देवराय पुर्वा निवासी अशोक चौधरी जो कि गेल बिहार में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत हैं। उनकी 17 वर्षीय पुत्री सौम्या चौधरी दिबियापुर के मदर इंडिया कान्वेंट स्कूल में पढ़ती थी। गुरुवार की सुबह करीब सात बजे वह साइकिल से स्कूल जा रही थी। गेल कंप्रेसर के निकट कैनाल रोड के सामने पहुंची तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित गैस टैंकर से साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया। टैंकर का पहिया सिर के ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी देखें : फफूँद औरैया रोड पर टेम्पो चलने के कारण बसें बन्द होने के कगार पर

आस पास के लोगों ने दौड़कर टैंकर को पकड़कर चालक को धुन दिया। सूचना पर सीओ सुरेंद्रनाथ और दिबियापुर पुलिस पहुंच गई। गुस्साए लोगों की भीड़ जमा हो गई। रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए। गुस्साए लोगों की पुलिस से झड़प भी हुई। आरोप था कि कैनाल रॉड पर इतने गैस टैंकर गुजरते है, लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। पूरे दिन टैंकर सीएनजी पंप के पास खड़े रहते है। पुलिस शव को उठाना चाह रही थी। इस बीच लोग बिफर गए। वह उच्चाधिकारियों को बुलाने व मुआवजे की मांग पर अड़ गए।

यह भी देखें : थाने में खड़े लावारिस वाहनों की हुई नीलामी

सीओ सिटी से लोगों की झड़प भी हुई। घटना के बाद दो घण्टे औरैया दिबियापुर मार्ग पर जाम लगा रहा। मुश्किल के बाद पुलिस लोगों को समझा पाई और फिर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सौंम्या पढ़ने में बहुत ही होशियार थी। हाईस्कूल में वह जिले की टॉप फाइव सूची में थी। वह पढ़ लिखकर सिविल सेवा में जाना चाहती थी। अशोक चौधरी के एक बेटा और एक बेटी थी। सौम्या की हादसे में मौत के बाद बीएससी में पढ़ रहे भाई भूपेश चौधरी का रो रो कर बुरा हाल था। उसकी इकलौती बहन चली गई अब उसे कौन राखी बांधेगा।

Exit mobile version