स्नातक परीक्षाओ में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओ की उत्तर पुस्तिका के पुनः मूल्यांकन की मांग तेज

औरैया

स्नातक परीक्षाओ में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओ की उत्तर पुस्तिका के पुनः मूल्यांकन की मांग तेज

By

September 13, 2022

औरैया। भारत परिषद छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपांशु सावरन ने संगठन की प्रदेश,मंडल व जिला इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही ही नई इकाइयों का गठन किया जायेगा। जिसमें सक्रिय युवाओं को भागीदारी दी जायेगी। संगठन के कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुये प्रदेश अध्यक्ष श्री सावरन ने बताया कि भारत परिषद छात्र संगठन एक गैर राजनैतिक संगठन है जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं का उत्पीड़न रोकना और उनके हित में संघर्ष करना है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नई इकाइयों का गठन किया जायेगा।

यह भी देखें : राजस्व अधिवक्ताओं की 21 वे दिन भी हड़ताल जारी

उन्होंने कहा कि इस बार आये कानपुर यूनीवर्सिटी के आये परीक्षा परिणाम में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं को अनुत्तीर्ण किया गया है। अनुत्तीर्ण छात्र-छात्रायें उत्तर पुस्तिका के पुनः मूल्यांकन की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर ऐसे छात्र-छात्राओं को न्याय नहीं मिला तो भारत परिषद आन्दोलन करने को मजबूर होगी। इस अवसर पर शनि ठाकुर ,विककी ठाकुर, जेपी यादव ,कार्तिकेय त्रिवेदी,गौरव शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी देखें : जनपद स्तरीय ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ