Tejas khabar

दिल के बेहद करीब है खुफिया

दिल के बेहद करीब है खुफिया
दिल के बेहद करीब है खुफिया

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म खुफिया उनके दिल के बेहद करीब है। तब्बू और विशाल भारद्वाज फिल्म ‘खुफिया’ के लिए फिर एक साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अली फजल भी लीड रोल में होंगे।

यह भी देखें : 12 अक्टूबर को रिलीज होगी खेसारी-काजल राघवानी की ‘लिट्टी चोखा’

तब्बू की यह विशाल के साथ तीसरी फिल्म होगी। उन्होंने इससे पहले विशाल के साथ ‘मकबूल’ और ‘हैदर’ में साथ काम किया था। यह फिल्म रियल इंसीडेंट और अमर भूषण के फेमस जासूसी नॉवेल ‘एस्केप टू नोव्हेयर’ पर आधारित है।

यह भी देखें : नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘अद्भुत’ का टीजर रिलीज

तब्बू ने कहा, “खुफिया एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं इस इंटरटेनर जासूसी थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। हमेशा की तरह, वीबी (विशाल भारद्वाज) के साथ फिर से काम करना एक खुशी की बात है, और घर वापसी जैसा महसूस होता है।”

Exit mobile version