Home » बीमा एजेंट मनोज हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो

बीमा एजेंट मनोज हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो

by
फोटो- पुलिस अधीक्षक सुनीति को ज्ञापन देते संगठन के पदाधिकारी
फोटो- पुलिस अधीक्षक सुनीति को ज्ञापन देते संगठन के पदाधिकारी, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को भी दिया गया ज्ञापन
  • सवर्ण समाज संगठन ने परिवार के लिए उठाई आर्थिक सहयोग की मांग
  • डीएम व एसपी ने संगठन को भरोसा दिया कि पीड़ित परिवार के साथ होगा न्याय

औरैया। दिबियापुर निवासी बीमा एजेंट ब मनोज दुबे की हत्या की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कठोर कार्यवाही तथा मनोज के परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग उठाते हुए सवर्ण समाज सेवा संस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक सुनीति तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। संगठन ने मांग की कि मनोज अपने घर में अकेले कमाने वाले सदस्य थे, मनोज के पिता अतिवृद्ध हैं, उनके बड़े भाई की किडनी खराब हो चुकी है तथा मनोज की बेटियां विवाह योग्य हैं।

यह भी देखें : बायोडीजल पंप के खिलाफ पेट्रोलियम डीलर्स लामबंद

ऐसे में मनोज के चले जाने से परिवार की व्यवस्था चरमरा गई है, शासन और प्रशासन से आग्रह है कि परिवार की 25 लाख रुपये से मदद की जाए तथा मनोज की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए, जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके। संगठन पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से अपील की कि हत्या कांड की गम्भीरता से जांच हो जिससे दोषियों को शीघ्र पकड़ा जा सके।

यह भी देखें : औरैया के एएसपी कमलेश दीक्षित अब आइपीएस

जिलाध्यक्ष गुड्डू दुबे, युवा मोर्चा जिला महामंत्री रवि तिवारी, मीडिया प्रभारी अमित चतुर्वेदी,उच्च शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक अनिल तिवारी,कोर कमेटी सदस्य आशीष त्रिपाठी, आलोक सिंह,कन्हैया पांडेय आदि उपस्थित रहे।वहीं प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी ने कहा कि जब तक मनोज के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता संगठन इस मामले में अनवरत प्रयास करेगा और आवश्यकता होने पर प्रदेश के आला अधिकारियों तक बात की जाएगी। संगठन को अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया ।

यह भी देखें : गुरुवार से खुलेंगे बार, अब रात 9 बजे तक छलका सकेंगे जाम, मौखिक आदेश जारी…

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News