- औरैया के अजीतमल क्षेत्र की घटना, मरने से पहले वीडियो भी शूट किया
- गृह कलेश के बाद बहनों के साथ दिल्ली में रह रही थी पत्नी
- एसपी ने मृतक के घर पहुंचकर मृतक की मां से घटना को लेकर जानकारी की
औरैया। यूपी में औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात पत्नी के ससुराल आने से इंकार कर दिए जाने तथा ससुराल में हुए अपमान से आहत एक युवक ने खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में उसे अजीतमल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि युवक ससुराल में हुए अपने अपमान से बहुत आहत था और उसने मरने से पहले अपना एक वीडियो भी शूट किया।
औरैया में अटसू कस्बा के निकट अटसू-हालेपुर संपर्क मार्ग पर देर रात लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी।
यह भी देखें : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, दोनों की मौत
इस पर कुछ लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो वहां अटसू कस्बा के मोहल्ला श्याम नगर निवासी राजा शुक्ला खून से लथपथ पड़ा मिला। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और गंभीर घायल राजा को लेकर सीएचसी अजीतमल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक भरत पासवान को मृतक राजा शुक्ला के बड़े भाई जितेंद्र ने बताया कि हम तीन भाइयों की शादी तीन सगी बहनों से हुई है। गृह कलेश के चलते तीनों की पत्नियां दिल्ली में अपनी मौसी के यहां रह रही हैं। डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया गृह कलह के चलते आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आ रहा है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी देखें : अब 5 जी पर आधारित होगी रेलवे की परिचालन प्रणाली,आरक्षण क्षमता दस गुना बढ़ाने की योजना
बताया जाता है कि खुद को गोली मारकर सुसाइड करने वाला राजा शुक्ला अपनी ससुराल में हुए अपमान से बहुत आहत था। मरने से पहले राजा ने एक वीडियो भी शूट किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके घरवालों को दोषी बताया। बताया जाता है कि पिछले दिनों राजा के ससुर की मौत हो गई थी, इस पर वह बिना बुलाए ही तेरहवीं में अपनी ससुराल पहुंच गया था।
यह भी देखें : यूपी में एक अप्रैल से कबाड़ होंगे 15 साल पुराने वाहन
जहां उसने अपनी पत्नी से घर चलने के लिए कहा इस पर परिजनों ने पत्नी को भेजने से मना कर दिया और कहा कि वह 7 माह की अपनी पुत्री को लेकर अपने घर चला जाए। इसको लेकर आपस में वाद विवाद भी हुआ। ग्रामीणों के समझाने के बाद राजा शुक्ला अपने घर वापस आ गया था, लेकिन वह ससुराल में हुए अपने अपमान से बेहद आहत था। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने मृतक राजा शुक्ला के घर पर पहुंचकर राजा शुक्ला की मां से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी ली।