Tejas khabar

आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

इटावा। ऑक्सीजन की उपलब्धता व आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने, कोविड बैड बढ़ाऐ जाने, चिकित्सालयों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने, आरटीपीसीआर की क्षमता बढ़ाए जाने ,कांट्रैक्ट टेस्टिंग व शत-प्रतिशत टेस्टिंग सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित कोविड 19 के संबंध में समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमित मरीजों को समय से मेडिकल किट प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराई जाएं और उनसे नियमित रूप से दूरभाष के माध्यम से संवाद स्थापित कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जाए। कोविड प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए, तो निश्चित ही कोरोना जैसी बीमारी को काफी अनियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने सीएमओ से कहा कि आरटी पीसीआर और एंटीजन टेस्ट की क्षमता को बढ़ाया जाए।

अफवाहों को फैलाने वाले अथवा माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर नजर रखी जाए ,कहीं पर ऑक्सीजन की कमी न होने पाए ,जीवन रक्षक दवाइयां मरीजों को समय से उपलब्ध कराई जाएं अस्पतालों में भर्ती क़ोविड मरीजों की स्थिति की निरंतर जानकारी की जाए ।उन्होंने कहा कि फल व सब्जी मंडियों में मास्क की अनिवार्यता तथा कोविड प्रोटोकॉल के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रचार किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिला अधिकारी जयप्रकाश, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.एस.तोमर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version