झांसी । उत्तर प्रदेश में झांसी के थानाउल्दन क्षेत्र के बंगरा चौकी इंचार्ज को गर्भवती पत्नी पर सर्विस रिवाल्वर से गोली चलाने वाले दरोगा को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उल्दन थानाक्षेत्र के बंगरा चौकी इंचार्ज शशांक मिश्रा ने रविवार देर रात किसी घरेलू विवाद के चलते अपनी गर्भवती पत्नी को सर्विस रिवॉलवर से गोली मार दी। बौखलाए पति से बचने के लिए पत्नी से पडोसी के घर में छिपकर अपनी जान बचायी।
पत्नी पर गोली चलाने के बाद दरोगा खुद ही उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आया और उसे भर्ती कराकर फरार हो गया |
यह भी देखें : दिबियापुर चेयरमैन ने बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत सीएचसी में बच्चे को पिलाया ड्राप
लेकिन बाद में पुलिस ने आरोपी दरोगा पर शिकंजा कस लिया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने बताया कि बंगरा चौकी इंचार्ज ने पारिवारिक विवाद के बाद पत्नी पर सर्विस रिवॉलवर से फायर किया। पत्नी का दाहिने हाथ में गोेली लगी है जो खतरे से बाहर है। आरोपी पुलिस अधिकारी को हिरासत में लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। परिजनों द्वारा तहरीर देने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।