- नीरज कुमार अजीतमल के प्रभारी निरीक्षक बने
- सत्य प्रकाश क्राइम ब्रांच के साथ विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी बने
औरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जिले में तैनात करीब एक दर्जन निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर उन्हें नया दायित्व सौंपा है। अब तक पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक रवि श्रीवास्तव को एसओजी की कमान सौंपी गई है। वहीं रिट सेल का प्रभार देख रहे इंस्पेक्टर नीरज कुमार को अजीतमल कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पुलिस लाइन से निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा को निरीक्षक अपराध के पद पर औरैया सदर कोतवाली में भेजा गया है जबकि औरैया कोतवाली में निरीक्षक अपराध का काम देख रहे इंस्पेक्टर श्याम व्रत सिंह को निरीक्षक अपराध दिबियापुर बनाया गया है। विशेष पुलिस क्रियान्वयन इकाई के प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार को निरीक्षक अपराध के पद पर बिधूना कोतवाली भेजा गया है।
यह भी देखें : गाय टकराने से बीस मिनट खड़ी रही नीलांचल एक्सप्रेस, इंजन में लोथड़े फसने से आई खराबी
पुलिस लाइन से निरीक्षक दीपक सिंह को निरीक्षक अपराध के पद पर थाना एरवाकटरा भेजा गया जबकि निरीक्षक सत्य प्रकाश को क्राइम ब्रांच के साथ विशेष जांच प्रकोष्ठ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निरीक्षक विजय कुमार पांडे को दिबियापुर थाने से स्थानांतरित कर प्रभारी आईजीआरएस के साथ क्राइम ब्रांच का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है। इसके अलावा निरीक्षक सुजीत कुमार वर्मा को क्राइम ब्रांच औरैया के साथ रिट सेल का अतिरिक्त प्रभार, निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठौर को क्राइम ब्रांच औरैया के साथ-साथ प्रभारी विशेष पुलिस क्रियान्वयन इकाई का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।