222
औरैया | पुलिस अधीक्षक औरैया की कार्रवाई से पुलिस विभाग में पसरा सन्नाटा। दरोगा को बलात्कार में मुकदमा लिखकर भेजा जेल। सन 2020 में विवेचना के दौरान महिला का किया था शारीरिक शोषण। पुलिस अधीक्षक के पास न्याय के लिए पहुंची थी महिला। पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम ने मुकदमा लिखकर उप निरीक्षक मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर भेजा जेल। पूर्व में बिधूना कोतवाली में तैनात रहने के दौरान महिला के साथ किया था बलात्कार।