- लगातार विवादों से घिरे रहे दरोगा विजय प्रताप
- बीहड़ में तबादला किए जाने पर उक्त दरोगा ने 40 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए दौड़ लगानी शुरू कर दी थी, गिर पड़े थे बेहोश होकर
इटावा। सोशल साइट पर देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में निलंबित चल रहे दरोगा विजय प्रताप को गिरफ्तार कर लिया गया। अपनी कार्यप्रणाली से लगातार विवादों में रहे दरोगा के खिलाफ भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने दरोगा द्वारा फेसबुक सोशल साइट पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का खिलाफ अमर्यादित टीका टिप्पणी करने की शिकायत इटावा शहर के थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई थी।
यह भी देखें :बिकरू कांड की चार्जशीट तैयार, विकास दुबे समेत 42 लोगों के नाम शामिल
शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए सिविल लाइंस पुलिस ने निलंबित दरोगा विजय प्रताप को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले दरोगा इटावा कचहरी में एक मामले को लेकर अधिवक्ताओं से भिड़ गए थे। अधिवक्ताओं व दरोगा के बीच मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। इटावा में तैनात दरोगा विजय प्रताप पिछले साल उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अपना तबादला शहर से 40 किलोमीटर दूर बीहड़ क्षेत्र में स्थित चकरनगर थाने में किए जाने पर जिला मुख्यालय से चकरनगर तक पैदल दौड़ लगानी शुरू कर दी थी।
यह भी देखें :न सम्भले तो कोरोना से जीतना हो जायेगा मुश्किल, इटावा में तीन की मौत