बुधवार रात को दिबियापुर थाना क्षेत्र में बरामद हुआ लापता युवक का शव
अयाना। थाना क्षेत्र के गांव भैरोपुर निवासी लापता युवक का शव बुधवार रात को दिबियापुर थाना क्षेत्र के चमरौआ से बरामद हुआ। मृतक की बहन दिबियापुर थाना में तैनात एक दरोगा पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। भैरोपुर निवासी शिवकुमार की बेटी पूनम ने बताया कि भाई विमल 20 दिबियापुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में बेल्डर का काम करता था। 18 अक्टूबर को भाई काम करने गया था।
यह भी देखें : होटल के पीछे मिला युवक का सिर कटा नग्न शव
19 अक्टूबर को भाई काम के बीच में ही वहाँ से चला गया। खोजबीन करने पर पता न चलने पर दिबियापुर थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि थाने में तैनात एक दरोगा ने भाई को खोजने के लिए नंबर सर्वलान्स पर लगाने के लिए सात हजार रुपये की मांग की। रिश्वत के तौर पर चार हजार रुपये देने के बाद पुलिस ने भाई की खोज सुरू की। बुधवार देर रात को भाई का सड़ा-गला शव चमरौआ में मिलने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। शव सड़ जाने की वजह से पोस्टमार्टम के बाद भाई का शव गांव भी नहीं लाया गया। परिजनों ने शव का औरैया के शेरगढ़ घाट पर अंतिम संस्कार किया है।