Home » खाद्य विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा मिठाइयों की दुकानों में किया गया निरीक्षण

खाद्य विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा मिठाइयों की दुकानों में किया गया निरीक्षण

by
खाद्य विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा मिठाइयों की दुकानों में किया गया निरीक्षण

खाद्य विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा मिठाइयों की दुकानों में किया गया निरीक्षण

औरैया। जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत जनपद में आगामी रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य, पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बुधवार को प्रवर्तन दल द्वारा सहायल, याकूबपुर, बेला का भ्रमण कर मिठाई एवं किराना दुकानों की सघन निरीक्षण किया गया।

यह भी देखें : अमृत महोत्सव के तहत भाजयुमो 10 अगस्त को निकालेगी विशाल बाइक रैली

निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबार कर्ताओं को साफ सफाई संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु प्रत्येक प्रतिष्ठान एवं घरों में तिरंगा लगाने का आग्रह किया गया। प्रवर्तन दल द्वारा सहायल में हरिओम की दुकान से छुआरा, नरेंद्र बाबू की दुकान से गुलाब जामुन मिक्स एवं मां वैष्णो मिष्ठान भंडार से खोये का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा गया।

यह भी देखें : फिर विवाद में बीईओ अवनीश यादव

इसके पूर्व 8 अगस्त को प्रवर्तन दल औरैया और ककोर से छेना, मिठाई,खोया, पेड़ा के 4 सैंपल संग्रहित कर जांच हेतु भेजे जा चुके हैं। सहायक आयुक्त आम्बदत्त पांडे ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि मिठाई खरीदते समय बिना रंग की अथवा हल्के रंग युक्त मिठाई का चयन करें। प्रवर्तन दल के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र एवं सुनील कुमार सम्मिलित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News