इटावा के भरथना क्षेत्र के गांव बनामई में संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में महिला की मौत
इटावा: जिले की भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनामई में बीती देर एक 26 वर्षीय महिला की अपनी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि महिला के मासूम बेटे का आरोप है कि उसके सामने पिता व दाऊ आदि ने उसकी मां की हत्या की है। मृतका के भाई ने भी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दर्ज किए जाने के लिए तहरीर दी है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। संगीता उर्फ हेमा 26 बर्ष अपनी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली। सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई का कहना है कि ससुराली जनों ने उसकी बहन की हत्या की है। घटना को अंजाम देकर ससुराली जन मृतका के शव को घर मे छोड़कर फरार हो गए।
यह भी देखें…विजय नगर पर सरकारी नल से पानी भरते समय करंट लगने से युवक की जलकर मौत
मौके पर पहुंचे मृतका के भाई रजनीश कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र ग्राम नगला बावा जसवंत नगर ने भरथना पुलिस को घटना से अवगत कराया। जिस पर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। भाई रजनीश कुमार ने भरथना कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी बहिन संगीत उर्फ हेमा की शादी वर्ष 2012 में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन हेमा का उत्पीड़न करते चले आ रहे थे। जिस पर हेमा के मायके वालों ने केई बार नगदी देकर हेमा के ससुरालीजनों को शांत कराया। जबकि हेमा के पति को मायके वालों ने पुलिस से कह सुन कर छुड़वाया था। लेकिन हेमा के पति के चरित्र में और हेमा के उत्पीड़न में कोई सुधार नही आया।
यह भी देखें…बिहार में अबकी बार पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के कैबिनेट से बाहर रहने के संकेत, बीजेपी दो उपमुख्यमंत्री बनाएगी
आरोप है कि बीती शाम उपरोक्त ससुराली जनों ने एकराय होकर हेमा को पहले मारा पीटा फिर गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया। यह नजारा हेमा का इकलौता 7 बर्षीय मासूम पुत्र हर्ष देखता रहा। रजनीश के पहुंचने पर हर्ष ने मां की हत्या का राज खोल दिया। जबकि घटना को अंजाम देकर हत्यारे ससुरालीजन मौके से फरार हो चुके थे। हालांकि भरथना पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर नामजद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए लेकिन वे अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर बने हुए हैं।